Loading...
अभी-अभी:

शमी और उनके परिवार का पर्सनल मैटर है हम कुछ नहीं कर सकते: BCCI

image

Apr 1, 2018

बीसीसीआई कार्यकारी अध्‍यक्ष सीके खन्‍ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हसीन जहां चाहती थी कि हम इस मामले की दोबारा जांच करें, उन्होंने मुझ से मुलाकात की और इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की, शमी और उनके परिवार का पर्सनल मैटर है, बीसीसीआई कुछ नहीं कर सकती।

बता दें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने महिलाओं के संग अश्लील व्हाटसएप चैट के सबूत सोशल मीडिया पर डाल कर उन पर आरोप लगाया था की उनका और महिलाओं के साथ सबंध है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था की उनका सबंध पाकिस्तान की लड़की अलिश्बा से है और उन्होंने मैच फिक्सिंग की हैं। बीसीसीआई ने इस पर जांच की तो शमी बेकसूर साबित हुए। और फिर बीसीसीआई ने उन्हें ए ग्रेड में शामिल किया।

लेकिन इसके बाद हसीन इस फैसले के खिलाफ उतरी और उन्होंने बीसीसीआई से मोहम्मद शमी की फिर से जांच करवाने की मांग की लेकिन बीसीसीआई ने शमी के खिलाफ फिर से जांच करने की बात पर इनकार कर दिया।