Loading...
अभी-अभी:

असामाजिक तत्वों ने की मोदी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़, पोस्ट किया सोशल मिडिया पर वायरल

image

Sep 20, 2018

संदीप मिश्रा - पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर दौरे पर आये थे और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा समाज द्वारा  आयोजति कार्यक्रम में भी शिरकत की थी दौरे के बाद से ही  देश की राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कई तरह की बात  हुई और  बोहरा समाज के बीच  जिस तरह से वह गए उसके कई राजैनतिक मायने निकले जा रहे है वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद  सोशल मीडिया ग्रुप पर भी कई तरह  के  मेसेज वायरल भी हुए साथ ही कुछ शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों  में छेड़छाड़ करते हुए उन्हें टोपी पहना दी और साथ एक केप्सन भी डाल दिया जिसने लिखा गया जिन्हे टोपी पहने से ऐतराज था वह टोपी चुनावी साल में टोपी पहने नजर आ  रहे है।

इस तरह की  पोस्ट जमकर सोशल मिडिया पर वायरल हुई इन्ही सब बातों से नारज होकर इंदौर विकास प्राधारीकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी  ने  एक शिकायत पुलिस को दी है अध्यक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री देश का सर्वच्च पद है उस पद पर बैठा आदमी भी सभी के लिए सम्मान के लायक है लेकिन कुछ लोगो ने प्रधानमंत्री के फोटो में छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से उपयोग किया है।

साथ ही  इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने कांग्रेस को भी आड़े हाथो दिया और सीधे तौर पर कांग्रेस के नेताओ पर भी फोटो में छेड़छाड़ के आरोप के साथ ही गंदी राजनीति के आरोप लगाए और इस पुरे मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही इंदौर पुलिस अधीक्षक को प्रधानमंत्री मोदी की छेड़छाड़ से संबंधित फोटो और दस्तावेज दिए है और कार्रवाई की मांग की है।