Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः जिम संचालक पर दिन दहाड़े गोलियां चलाने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार

image

Mar 14, 2019

अरविंद दुबे- जबलपुर के एक बड़े जिम संचालक पर दिन दहाड़े छै राऊंड गोलियां चलाने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सत्ताईस फरवरी को शहर के बीच सिविक सेंटर में जिम संचालक को प्रभु वन्दना टाकीज की पार्किंग में जान से मारने की कोशिश की थी। पकड़े गए आरोपी जिम संचालक के ही पुराने कर्मचारी हैं और वे नया जिम खोलने के लिए जिम संचालक से पैसे की डिमांड कर रहे थे।

क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिम के पुराने कर्मचारी ने किया कांड

जबलपुर के सबसे बड़े जिम एसियास जिम के संचालक अमित भसीन 27 फरवरी की शाम को जब प्रभु वन्दना टाकीज की पार्किंग में खड़ी अपनी कार के पास जा रहे थे, तभी उनके पुराने कर्मचारी गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद ने उन्हें आवाज दी और कहा कि उसे कुछ बात करनी है। अमित जैसे ही उससे बात करने के लिए रुका वैसे ही गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद और उसके साथी राशिद और अन्य लड़कों ने उसे घेर लिया और उस पर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इन आरोपियों ने छै राउंड गोलियां चलायी, जिससे दो गोली अमित के पेट में लगी और एक गोली उसके मोबाईल फोन से टकरायी। गोलियां लगने के बावजूद अमित ने नजदीक के एक क्लिनिक में घुस कर अपनी जान बचायी। इधर गोलियों की आवाज़ से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। आसपास जमा लोग घबरा कर इधर उधर भागने लगे। आरोपी भी बेहद इत्मीनान से बाईक में बैठ कर फरार हो गए। घायल अमित को नजदीकी निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कुछ ही देर में एसपी अमित सिंह अपने स्टाफ के साथ पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त किये और आरोपी गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद और मोहम्मद राशिद की पहचान की। इसके बाद इन आरोपियों की खोज के लिए पुलिस टीम तैयार की गयी और मुख्य आरोपी गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया।

पुलिस की सतर्कता ने आरोपियों को खोज निकाला

इधर चिकित्सकों ने अमित का आपरेशन कर उसके पेट में लगी गोलियों को निकाला और उसकी जान बचायी गयी। पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद तेरह मार्च को यह जानकारी मिली कि गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद शोभापुर रेल लाईन के पास नज़र आया है। एसपी अमित सिंह ने तुरंत अपनी टीम को रवाना किया और आरोपी गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद को गिरफ्तार किया। आरोपी से जब पूछताछ की गयी तब उसने अपने साथी मोहम्मद राशिद का पता बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। इसके बाद जब पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से अमित भसीन पर गोलियां चलाने की वजह पूछी, तब वजह सुन कर पुलिस भी दंग रह गयी। दरअसल गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद और मोहम्मद राशिद अमित भसीन के जिम में ट्रेनर थे, लेकिन किसी बात पर विवाद हो जाने की वजह से अमित ने इन दोनों को नौकरी से निकाल दिया था। जिस वजह से दोनों ही अमित से बदला लेना चाहते थे। नौकरी से निकाले जाने के बाद गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद ने अपना जिम खोलने का प्लान बनाया, लेकिन इसके लिए पैसे अमित भसीन से वसूलने का निर्णय लिया। अपने प्लान में उसने मोहम्मद राशिद को भी शामिल कर लिया। दोनों ने अमित भसीन से आलीशान जिम बनाने के लिए भारी भरकम रकम मांगी और इसकी आमदनी का हिस्सेदार बनने का आफर दिया लेकिन अमित भसीन ने इस प्लान में शामिल होने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज़ होकर गोलू उर्फ़ अब्दुल खालिद ने उसे प्रभु वन्दना टाकीज के पास बुलाया और उसकी ह्त्या करने के उद्देश्य से गोलियां चला दी। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में उपयोग में लायी गयी रिवाल्वर बरामद कर ली है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।