Loading...
अभी-अभी:

रेलवे प्रबंधन ने झुग्गी बस्तियों को खाली कराने भेजा नोटिस, बस्ती वासियों ने जमकर किया विरोध

image

Mar 14, 2019

मनोज कुमार यादव : रेलवे कॉलोनी की आसपास झुग्गी बस्तियों को खाली करवाने रेलवे प्रबंधन ने नोटिस जारी किया था। रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी झुग्गी बस्तियों डोजर चलाने पहुंचे हुए थे। इसका विरोध बस्ती वासियों ने जमकर किया इसकी जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को हुई तो मौके पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। रेलवे तोड़ूदस्ता टीम को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।

रेलवे ने झोंपड़ी बस्ती खाली करवाने का बनाया दबाव
रेलवे द्वारा झोपड़ी बस्ती खाली करवाने दबाव बनाया जा रहा है। दो माह पहले ही बस्ती वासियों को नोटिस दी गई थी जब नोटिस के बाद भी जगह खाली नहीं हुआ तो बुधवार को कोरबा के जीआरपी और चापा से रेलवे के अधिकारी कर्मचारी डोजर लेकर पहुंच गए इसकी भनक मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद राजा गुप्ता समेत आसपास बस्ती वासियों का भीड़ एकत्रित हो गया और आचार संहिता का हवाला देते कार्यवाही रोकने को कहा इस बीच बस्ती वासी भी काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोश के बीच ही प्रशासनिक अधिकारी और मानिकपुर चौकी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुचे तहसीलदार सुरेश कुमार साहू ने आचार संहिता के नियम बताएं।

राजस्व मंत्री ने रेलवे अधिकारियों को लगाई फटकार
इस बीच राजस्व मंत्री अग्रवाल को इसकी सूचना मिली तो वह भी का मौके पर पहुंचे और रेलवे के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।वही बस्तीवासियों ने भी रेलवे अधिकारियों पर चढ़ाई करते उन्हें बसाहट की मांग की।वही रेलवे द्वारा काटी गई लाइन को चालू करवाने की मांग की।

आचार संहिता ने बस्ती को उजाड़ने से बचाया
फिलहाल आचार संहिता ने बस्ती को उजाड़ने से बचा लिया है लेकिन आचार संहिता की समाप्ति के बाद फिर से एक बार कार्यवाही शुरू होगी। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर गरीबों को घर बना कर देने की योजना पर भी काम चल रहा है