Loading...
अभी-अभी:

नैनपुरः जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार घरों पर हमला

image

May 20, 2019

जितेंद्र साहू- नैनपुर के ग्राम मक्के में जादू टोने के शक में कल ग्रामीणों ने एक ही परिवार के 4 घर के लोगों पर तोड़फोड़ एवं मारपीट की गई थी। जिसके बाद नैनपुर पुलिस ने मक्के ग्राम के लोगों पर मामला दर्ज कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश हो गया और सभी ने नैनपुर थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन मौके पर पहुंचे और हमारी समस्या का निराकरण करें।

एक ही परिवार के दो बच्चे बीमार होने और ऊल-जलूल बकने पर उठा शक

नैनपुर के ग्राम मक्के में एक ही परिवार के दो बच्चे बीमार हो गए। अजीब सी हरकत करने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने के साथ-साथ ये कहने लगे कि मेरे को गोस्वामी ने भेजा है, मैं तुम सब को बर्बाद कर दूंगा, खत्म कर दूंगा। इसी को लेकर अंधविश्वासी ग्रामीणों ने एक ही परिवार के चारों भाइयों के यहां घर में घुसकर तोड़फोड़ कर डाली। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और परिवार के चारों भाइयों की फैमिली को पुलिस थाने लेकर आ गई एवं पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीण एकजुट होकर नैनपुर पुलिस थाने पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे।

पुलिस के समझाने पर ग्रामीण बच्चों का इलाज कराने पहुंचे अस्पताल

पुलिस बल एवं नैनपुर एसडीएम, नैनपुर एसडीओपी, नैनपुर तहसीलदार एवं भारी पुलिस बल मौके में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इसने हमारे बच्चे के साथ जादू टोना किया है, उसको सामने लेकर आओ, वहीं अधिकारियों ने ग्रामवासियों को समझाइश दिया, यह बच्चे बीमार हैं। इनका इलाज कराया जाना चाहिए। इसके बाद सभी ग्रामवासियों ने जब बात मान ली और बच्चों को लेकर नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।