Loading...
अभी-अभी:

एटीएम में कर रहे थे लूट, पुलिसकर्मी पहुंचे तो कर दिया सरिये से हमला

image

Mar 23, 2018

ग्वालियर। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में बीती रात चार बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर एटीएम लूटने का प्रयास किया गया है। इस घटना में बदमाशों ने एक आरक्षक के सिर पर सरिये से हमला करके उसे घायल कर दिया,जबकि दूसरे आरक्षक के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की।

आरोपी फरार...

घटना को अंजाम देकर बदमाश एक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है, बदमाश आरक्षक के पास मौजूद सरकारी राइफल को भी लूटकर ले गए थे, हालांकि बदमाश राइफल को 1 किलोमीटर आगे फेंक कर चले गए। जिसको पुलिस ने अपनी जब्ती में ले लिया है।वहीं एक आरक्षक सुनील बंसल गंभीर रूप से घायल हुआ है,जिसका इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला...

दरअसल बीती रात करीब 2 बजे कोलारस थाने में पदस्थ आरक्षक सुनील बंसल और अनित दोनों बाइक से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने मानीपुरा क्षेत्र में मौजूद SBI बैंक के ATM पर कुछ लोगों को तोड़फोड़ करते हुए देखा तो पुलिसकर्मी ATM पर पहुंच गए पुलिसकर्मी बदमाशों से कुछ बोलते उससे पहले ही चार बदमाशों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर सरियों से हमला बोल दिया। इस घटना में आरक्षक सुनील के सर में बदमाशों ने सरिया से वार किया जिससे सुनील अचेत हो गया। वहीं दूसरे आरक्षण अनीत के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और उसके पास मौजूद राइफल छुड़ाकर कर ले गए।

घटना की सूचना घायल आरक्षक ने फोन से थाने पर दी जिसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो लूटी गई बंदूक घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर मिली। बताया जा रहा है बदमाश राजस्थान की तरफ भागे हैं। घायल आरक्षक सुनील को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर किया गया। घायल आरक्षक के सर में फैक्चर है, साथ ही उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।  

इनका कहना है...

हम लोग गश्त कर रहे थे, इसी दौरान हमने मानीपुरा क्षेत्र में मौजूद SBI बैंक के ATM पर कुछ लोगों को तोड़फोड़ करते हुए देखा तो ATM पर पहुंच गए हम लोग बदमाशों से कुछ बोलते उससे पहले ही चार बदमाशों ने दोनों पर सरियों से हमला बोल दिया। सुनील बंसल, घायल आरक्षक  

मेरी ड्यूटी थी, हम दोनों गश्त पर थे, इस दौरान कुछ बदमाश एसबीआई के एटीएम को काट रहे थे, हम गए तो उन्होनें सरियों से हमला कर दिया। रंगलाल मीणा, एएसआई