Loading...
अभी-अभी:

पवित्र नदियों के दोहन को रोकने के लिए बनेगा प्राधिकरण : जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

image

Jan 24, 2019

संदेश पारे : हरदा जिले के प्रभारी एवं मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश की पवित्र नदियों के दोहन को रोकने के लिए प्राधिकरण बनाने की बात कही है।वही पत्रकारों और वकीलों के लिए भी जल्द ही प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बात कही है।

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जिले के पालक मंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे के दौरान हरदा कहा कि प्रदेश की सभी पवित्र नदियों के दोहन को रोकने के लिए सरकार एक प्राधिकरण बनाने जा रही है।जिसमे जानकारों के माध्यम से नदियों के पानी सहित उनसे होने वाले खनन पर रोक लगाने का काम किया जाएगा।मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा जल्द ही प्रदेश के पत्रकारों और वकीलों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता  ओर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर भी उन्होंने कहा कि यदि गौर कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है।भाजपा में उनके रवैये को लेकर अलग राय है।उन्होंने हरदा में कांग्रेस की गटबाजी को लेकर भी कहा कि अब वक्त है बदलाब का।

उधर मंत्री के प्रोटोकॉल का हिसाब से उन्हें दोपहरढाई बजे जिला कार्यालय में अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में हिस्सा लेना था।लेकिन वे अपने निर्धारित समय से होशंगाबाद ओर हरदा जिले में अलग अलग स्थानों में स्वागत होने की वजह से लेट आये जिसके चलते देर शाम तक अधिकारी उनके आने का इंतजार करते रहे।