Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट : जिला पंचायत में लगायी गई स्वचालित सेनेटाईजर मशीन

image

Apr 8, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य एवं अपर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्वचलित कोरोना संक्रमण नाशी गैलरी (सेनेटाईजर मशीन) का निर्माण किया गया है। यह मशीन जिला पंचायत कार्यालय में लगाई गई है। इस मशीन के निर्माण में जिले के दो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर ब्रजेश चौधरी एवमं नरेश सपाटे के द्वारा सेंसर बनाकर लगाया गया है और खाद्यान्न बैंक बालाघाट में कार्य कर रहे रवि पालेवार के विशेष सहयोग एवम खाद्यान्न टीम इंजी. भास्कर शिव, इंजी. कृष्णा सोनेकर, इंजी. राहुल मेश्राम के प्रयासों से स्वचलित सेनिटाइजर मशीन का स्ट्रक्चर बनवाया गया है। जिसमे जलप्रदाय विभाग नगरपालिका बालाघाट में कार्यरत श्री भूमेश्वर शिव एवं उनकी टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। जिला पंचायत में लगाई गई इस गैलरी से गुजरने पर मशीन कुछ मिनटों में व्यक्ति को सेनेटाईज कर देगी।