Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी का आरोप, कमलनाथ कर रहे प्रदेश की जनता को भ्रमित

image

Oct 16, 2018

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते 6 अक्टूबर से लागू हुई आचार संहिता के बाद में कांग्रेस बीजेपी में अन्य पार्टियों द्वारा निर्वाचन आयोग की और से  निगरानी रखी जा रही है वहीं मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा एक ट्वीट किए गया है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अधिवक्ता द्वारा आपत्ति लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है।

कमल नाथ द्वारा प्रदेश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है ट्वीट के माध्यम से बांग्लादेश की सड़क का एक फोटो ट्वीट किया गया है और वहां मध्य प्रदेश की सड़कें बताई जा रही है जिसको लेकर जनता को भ्रमित भी किया जा रहा है एवं कमल नाथ द्वारा शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाए गए हैं वहीं पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं अधिवक्ता द्वारा भोपाल स्थित निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई एवं एफआर दर्ज करने की मांग की गई है वहीं इंदौर में भी इस मामले को लेकर तूल पकड़ते जा रहा है और निर्वाचन अधिकारियों को इसकी शिकायत की गईं हैं। 

एवं एफ आई आर दर्ज करने की मांग की जा रही है इंदौर से भारतीय जनता पार्टी के अधिवक्ता  विशाल बोरेड द्वारा बताया गया है कि इसके पूर्व भी कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ज्योतिराज सिंधिया दिग्विजय सिंह सहित चार पर भोपाल में एफआईआर दर्ज हो चुकी है एवं जिस प्रकार से कमल नाथ द्वारा ट्वीट किया गया है उसको लेकर भी अधिवक्ता ने  जिला निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की जाएगी एवं एफआईआर दर्ज करने की मांग की जाएगी।