Loading...
अभी-अभी:

मतदान दलों का प्रशिक्षण शुरू, अनुपस्थ‍ित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

image

Oct 16, 2018

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में सुव्यवस्थ‍ित रूप से मतदान कराने के लिए मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। जिले में इन मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में साढे आठ हजार के लगभग अधिकारी/कर्मचारी भाग लेगें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 एवं 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय आर्टस एण्ड कामर्स कॉलेज में दो सत्रों में होगा। पहला सत्र सुबह 10 से 01 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 02 से शाम 05 बजे तक चलेगा। कॉलेजों में कुल 42 कक्ष में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक कक्ष में 50-50 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण देने के लिए 84 मास्टर ट्रेनर रहेगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों की परीक्षा भी ली जायेगी। परीक्षा में अनुर्तीण होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुन: शामिल होना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपेट, मतदान की प्रक्रिया, मतदान के संबंध में बने नियम-कानून, मतदान के संबंध में जारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, पीठासीन अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।