Loading...
अभी-अभी:

भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसुमरिया कांग्रेस में हुए शामिल

image

Feb 9, 2019

आगामी लोकसभा चुनाव से चंद महीने पहले मध्यप्रदेश भाजपा को झटका देते हुए पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रामकृष्ण कुसुमरिया शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने उन्हें माला पहना कर किसानों के ‘आभार सम्मेलन’ में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया।

यह भी बोले कुसुमरिया

जानकारी के अनुसार ‘आभार सम्मेलन’ मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार द्वारा किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने पर राहुल का आभार प्रकट करने के लिए आयोजित किया गया था इस दौरान, बुंदेलखंड के नेता कुसुमरिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल जी ने मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ कर बहुत बड़ा काम किया है इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की रीति-नीति के कारण हमें पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आना पड़ा भाजपा में बुजुर्गों को अपमानित किया गया।

पूर्व मंत्री कुसुमरिया ने इसलिए छोड़ी पार्टी

बता दें की डॉ. रामकृष्ण कुसुमरिया वर्ष 1977 में पहली बार दमोह जिले की हटा विधानसभा सीट से विधायक बने थे इसके बाद वह दमोह सीट से चार बार और खजुराहो सीट से एक बार सांसद रहे कुसुमरिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं गौरतलब है की प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने दमोह सहित दो सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।