Loading...
अभी-अभी:

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक ताइनीज स्पोर्ट्स कंपनी से की 50 करोड़ रुपए की डील साइन

image

Feb 9, 2019

देश में खेलों की दुनिया में सभी खेलों के खिलाड़ियों की ब्रैंड वैल्यू काफी बड़ गई हैं भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक ताइनीज स्पोर्ट्स कंपनी लि निंग के साथ 50 करोड़ रुपए की डील साइन की है यह डील कुछ साल के लिए हैं इससे पहले ली निंग ने भारत के मेंस बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के साथ चार साल के लिए 35 करोड़ रुपए की डील लाइन की थी।

लोकप्रियता में हुआ इजाफा

जानकारी के अनुसार ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को भारतीय बैडमिंटन में सायना के साथ-साथ दुनिया मे किसी भी बड़ी खिलाड़ी की टक्कर का एथलीट माना जाता है ली निंग कंपनी की भारतीय पार्टनर कंपनी की अधिकारी का कहना है कि सिंधु के साथ स्पॉन्सरशिप और इक्युपमेंट की यह डील बैडमिंटन की दुनिया की सबसे बड़ी डील्स में एक है।

और भी कई खिलाड़ी शामिल

सिंधु की लोकप्रियता में जबदस्त इजाफा हुआ था और पिछले साल फोर्ब्स की सूची में वह विश्व में कमाई करने के मामले में सातवें स्थान पर है। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद सिंधु की लोकप्रियता में जबदस्त इजाफा हुआ था और पिछले साल फोर्ब्स की सूची में वह विश्व में कमाई करने के मामले में सातवें स्थान पर हैं लि निंग ने इससे पहले 2014-15 में भी सिंधु के साथ करार किया था लेकिन तब यह करार 1.25 करोड़ रुपए का ही था।