Loading...
अभी-अभी:

उमस से लोगों का बुरा हाल, पिछले 4 सालों में इस बार अब तक की सबसे कम बारिश

image

Jul 18, 2018

ग्वालियर चंबल अंचल में इस बार भी सूखे के हालात बन रहे हैं अभी तक सिर्फ सामान्य वर्षा से 25 फीसदी ही बारिश हुई है अवर्षा की स्थिति के कारण पिछले 2 सालों से साल भर पिछड़े इलाकों में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है लेकिन अब वह पानी भी कम पड़ रहा है खास बात यह है कि टैंकरों से पानी सप्लाई में अक्सर गली मोहल्लों में वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है वही अभी तक बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है शहर में लगातार बढ़ रही उमस से भी लोग बीमार हो रहे हैं।

पिछले दिनों सिंधिया नगर इलाके में टैंकर से आए पानी को बटवाने के लिए पुलिस की मदद लेना पड़ी थी इस मामले में मौसम विज्ञानियों के अब तक के दावे कागजी साबित हुए हैं मौसम विज्ञानियों ने 22 जून तक ग्वालियर चंबल अंचल में मानसून सक्रिय होने की बात कही लेकिन एक महीने बाद भी मानसून इलाके से रूठा हुआ है मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठा सिस्टम छत्तीसगढ़ आकर खत्म हो जाता है बावजूद इसके मौसम विभाग का मानना है कि क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है।

ग्वालियर मे सामान्यता 900  मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन यह आंकड़ा पिछले 6 सालों से पार नहीं हुआ है इस महीने जुलाई के मौसम में सबसे कम बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना है हालात यही रहे तो वह दिन दूर नहीं जब ग्वालियर में पानी को लेकर ना सिर्फ विवाद होंगे बल्कि पलायन की स्थिति भी निर्मित हो जाएगी।