Loading...
अभी-अभी:

एंबुलेंस में बच्चे की मौत पर सीएम रमन का बयान

image

Jul 18, 2018

108 एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुलने से एक मासूम बच्चा उसमें लॉक हो गया, और उसकी मौत हो गई। इस मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई करेगा, इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है गौरतलब है कि दिल्ली से अपने 2 माह के बच्चे को इलाज के लिए रायपुर लेकर पहुंचे इस दंपति ने रेलवे स्टेशन पर 108 एंबुलेंस की मदद ली।

एंबुलेंस में सवार हो कर बच्चे को मेकाहारा लाया गया जबकि इस बच्चे के माता पिता उसे सत्य सांई हार्ट सेंटर में इलाज के लिए लेकर आए थे , लेकिन बच्चे की हालत बिगड़ता देख एंबुलेंस कर्मचारी उसे मेकाहारा लेकर आए लेकिन अस्पताल परिसर में पहुंचने क बाद एंबुलेंस का दरवाजा लॉक हो गया और काफी मशक्कत के बाद भी नहीं खुल रहा था इस कवायद में काफी समय बीत गया और समय से इलाज नहीं मिल पाने पर बच्चे की मौत हो गई।