Loading...
अभी-अभी:

नो ट्रांजेक्शन की रसीद लेकर बैंक से ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

image

Oct 21, 2016

ग्वालियर।  बैंक के एटीएम से रुपयों के साथ नो ट्रांजेक्शन की रसीद लेकर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हिरासत में लिए गए सभी आरोपी कानपुर के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के सदस्यों की वारदातों का पता लगाने में जुटी गई है। 
दरअसल, ग्वालियर की इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम में इन ठगों ने कई दिनों से ट्रांजिक्शन में गडबडी कर धोखाधडी की। पहले तो बैंक प्रबंधन ने उपभोक्ता समझकर दिखाई गयी नो ट्रांजेक्शन की रसीद को देख इनका भुगतान किया पर जब मामला ज्यादा बढ़ने लगे तो बैंक प्रबंधन ने इसकी जानकारी ग्वालियर पुलिस को दी। पुलिस ने जब मामले की विवेचना की तो एक बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस जांच में निकलकर आया कि कुछ युवक एटीएम से पैसे का ट्रांजिकशन करते थे वहीँ नो ट्रांजेक्शन की रसीद निकालकर बैंक प्रबंधन से भी पैसा ले रहे है।

पुलिस ने इस पुख्ता जानकारी के बाद जब जाल बिछाया तो 5 ठग आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ ही गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कानपुर और राय बरेली के रहने वाले है। जो एटीएम में ठगी की वारदात को बेहद शातिराने तरीके से अंजाम देते थे। आरोपी बैंक एटीएम में कार्ड डालकर कुछ समय के लिए रुपए निकालने वाली मशीन को रोक लेते थे। जिससे एटीएम से नो ट्रांजेक्शन की रसीद निकल आती थी और कुछ देर बाद वह उससे अपने रुपए निकाल लेते थे। इसके बाद बैंक में जाकर रसीद और मोबाइल में आए मैसेज को दिखाकर रुपए वापसी की मांग करते थे। बैंक प्रबंधन उनके खाते में रुपए वापस भेज देता था। पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग में इंडियन ओवरसीज बैंक प्रबंधन ने इस कंपनी के 100 एटीएम अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। वहीँ पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह के सदस्य और उनके कारनामो का पता लगाने में जुट गई है।