Loading...
अभी-अभी:

युवक की बेरहम पिटाई, लापरवाह बनी पुलिस

image

Jul 3, 2018

बैतूल में मुलताई थानाक्षेत्र के पिपरिया गांव में रिश्तेदारों द्वारा हीचोरी के आरोप में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटे गए युवक विशाल चिकाने की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है और उसका पूरा परिवार दहशत में है। विशाल के शरीर पर सिर से पैर तक केवल गहरे ज़ख्म नज़र आ रहे हैं और घटना के आरोपी पूरे 5 दिन बीत जाने के बावजूद खुले घूम रहे है घटना के  बाद होश में आए विशाल ने बताया कि आरोपियों ने उसे मवेशियों को बांधने के खूंटे से बांधकर जूते ,लाठी और बेल्ट से तब तक पीटा जब तक वो बेहोश नही हुआ। हालांकि ये साबित हो चुका है कि विशाल ने चोरी नहीं कि थी बल्कि उसे रंजिश के चलते इस हाल में पहुंचाया गया लेकिन मुलताई पुलिस ने इस मामले में महज़ औपचारिकता निभाते हुए केवल मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।और डॉक्टरी रिपोर्ट का रास्ता देखा जा रहा है। जबकि आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं।

28 जून की रात पिपरिया गांव का यही युवक विशाल चिकाने अचानक लापता हो गया। 29 जून की सुबह परिवार को खबर मिली कि विशाल बेसुध हालत में मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। विशाल की हालत देखकर उसके परिजनों की रूह कांप उठी। सिर से पांव तक हर जगह केवल चोट और मारपीट के गहरे निशान। विशाल ने होश आने पर बताया कि उसकी इस हालत के ज़िम्मेदार उसके दो सगे चाचा हैं जिन्होंने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया और फिर मवेशियों के खूंटे पर बांधकर बुरी तरह से उसे पीटा था।

इस मामले के आरोपी रिश्ते में विशाल के चाचा हैं जो गांव के रसूखदार माने जाते हैं। विशाल के परिवार को पहले भी कई बार धमकाया गया लेकिन इस बार जो कुछ हुआ उससे विशाल का परिवार सदमे और खौफ से बाहर नही आ पा रहा है। विशाल को इस हालत में पहुंचाने वाले आरोपी खुले घूम रहे हैं क्योंकि पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर अब तक केवल कागज़ ही काले किये हैं। 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके इतिश्री कर ली गई है। थाना प्रभारी सिर्फ इसीलिए आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर रहे कि डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी उसके बाद गिरफ्तारी होगी।

इस पूरी घटना के पीछे क्या वजहें थी ये भी अब तक साफ नहीं हो सका है  लेकिन अपनी आपसी रंजिश के बीच आरोपियों ने जो हैवानियत और पुलिस ने आरोपियों पर जो मेहरबानी दिखाई है वो एक बार फिर कानून व्यवस्था के मुंह पर एक तमाचा है।