Loading...
अभी-अभी:

भोपाल: महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 13 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद

image

Apr 8, 2025

  भोपाल: महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 13 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामदभोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवक को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कुल 13.190 किलो ग्राम गांजा ,एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जब्त किए गए गांजे की कुल कीमत करीब ₹2.70 लाख आंकी गई है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पहली कार्रवाई सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोल पंप (एमपी नगर) में की गई, जहां एक महिला, को 7.540 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। वह थैले में मादक पदार्थ रखकर ग्राहक का इंतज़ार कर रही थी।दूसरी कार्रवाई गोविंदपुरा स्थित कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्ज़ी मंडी टीन शेड इलाके में की गई, जहां 5.740 किलो गांजे और एक टेक्नो कंपनी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया।पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में थाना क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक मरावी और उनकी टीम की अहम भूमिका रही  

Report By:
Monika