Loading...
अभी-अभी:

रतलामः गुजरात के भुज में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत

image

Jul 16, 2019

अमित निगम- रतलाम सोमवार को गुजरात के भुज में ट्रक, ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा ट्रक चालक के द्वारा ओवरटेक करने के द्वारा हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। मानकुवा डाकडाई गांव में पाटीया के पास ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इससे ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना गंभीर था कि 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 6 लोगों को अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही उन्होंने तोड़ दिया। मृतकों में उज्जैन, एक अन्य जगह तथा 11 लोग रतलाम के पास ताल तहसील के नीम साबदी गांव के रहने वाले हैं। ये लोग 2 महीने पहले मजदूरी करने वहां पर गए थे तथा रिलायंस सर्कल मुद्रा रोड भुज में झुग्गी बस्ती में निवास करते थे। जुबली सरकार पर लगने वाले श्रमिक बाजार से रोजगार पाकर गुजारा चलाते थे।

मंदिर में दर्शन करके लौट रहा था परिवार

जय श्रमिक परिवार कल आशापुरा मंदिर से माता जी के दर्शन कर कर लौट रहा था। तभी भूत तहसील के सांपला और मानपुरा के बीच या दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक के द्वारा ओवरटेक करने के बाद, बाइक को चपेट में लिया। वाहन में कुल 17 लोग सवार थे, जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रतलाम पुलिस के मुताबिक गुजरात में पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन शव लेकर रतलाम रवाना हो गए। पूरे गांव में मातम का माहौल है तथा सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं तथा तीन बच्चे हैं।

मृतकों के नाम: राधेश्याम पिता शंकरलाल (28), उसकी पत्नी पूजा (25), पप्पू पिता राधेश्याम (32), उसकी पत्नी पूजा (28), पुत्र रोहित (6), मुकेश पिता रणछोड़ (30), उसकी मां वस्सुबाई (55), पत्नी माया (26), महेश पिता रतनलाल, खुशी पिता ईश्वरलाल (5) व काजल (3) पिता ईश्वर सभी निवासी नीमसाबदी। इनके अलावा माधू पिता लालू निवासी ग्राम निनावटखेड़ा थाना नागदा जिला उज्जैन और पर्वत पिता भागीरथ निवासी ग्राम आक्यालिम्बा थाना महिदपुर रोड जिला उज्जैन की मौत हो गई। वहीं रणछोड़ पिता नानूराम व मेहरबान पिता थावराजी दोनों निवासी ग्राम नीमसाबदी सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए।