Mar 16, 2024
अजय प्रताप सिंह इस्तीफा: मध्य प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बता दें कि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है, पैसा कमाने का जरिया नहीं, लेकिन आज मुझे लगता है कि मै भाजपा के लिए अनुकूल नहीं हूं. इसलिए मैंने बीजेपी के प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है.

सीधी से राजेश मिश्रा को टिकट मिला है
इस बार बीजेपी ने सीधी लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. यह उनका दूसरा चुनाव है. इससे पहले उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ा था.
बहुजन समाज पार्टी से शुरू हुआ था राजनीतिक सफर
राजेश मिश्रा ने अपना राजनीतिक सफर बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था. 2018 में उन्होंने सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाद में वह 2009 में बीजेपी में शामिल हो गए। सिद्धि ने 2023 विधानसभा चुनाव लड़ने में रुचि व्यक्त की थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है
बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट घोषित कर चुकी है. पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं और दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम हैं।
