Aug 15, 2025
इंदौर में सनसनी: नकली पुलिसवाला राजा रघुवंशी के घर पहुंचा, ठगी की साजिश नाकाम
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। गुरुवार देर रात एक युवक पुलिस की वर्दी में राजा के घर पहुंचा और खुद को थाना प्रभारी बताकर परिवार से पूछताछ शुरू की। परिवार के शक होने पर उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि वह ठगी की मंशा से आया था। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है।
नकली पुलिसवाले की साजिश
गुरुवार रात राजा रघुवंशी के कैट रोड स्थित घर पर एक युवक खाकी वर्दी में पहुंचा। उसने कंधे पर तीन स्टार लगाए थे और खुद को टीआई बताया। उसने परिवार से राजा की मौत के बारे में बात शुरू की। राजा की मां उमा ने अपने बेटों विपिन और सचिन को सूचना दी। दोनों ने पहुंचकर उससे सवाल किए तो वह घबराने लगा। उसने खुद को राजा का दोस्त और रेलवे कर्मचारी बताया।
पहचान पत्र मांगने पर खुली पोल
विपिन को संदेह हुआ और उन्होंने युवक से पहचान पत्र मांगा। वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका और बातों को घुमाने लगा। उसने दावा किया कि वह 2021 में उज्जैन के महाकाल मंदिर में राजा से मिला था, लेकिन उस समय लॉकडाउन के कारण यह बात संदिग्ध लगी। विपिन ने तुरंत राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।
ठगी की मंशा उजागर
पुलिस पूछताछ में युवक ने खुद को बजरंग लाल जाट, रतनगढ़ (राजस्थान) का निवासी बताया। उसने स्वीकार किया कि वह न तो पुलिसवाला है और न ही रेलवे कर्मचारी। उसका मकसद राजा के परिवार को ठगना था। पुलिस जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसी वारदातें की हैं।