Mar 18, 2024
देशभर में जहां लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए यह रणभेरी बड़ी मुसीबत बनती जा रही है.
LOK SABHA 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए यह बिगुल बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. आए दिन कोई ना कोई कांग्रेस नेता या शख्सियत पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं. पिछले दो महीने के अंदर कई पूर्व विधायकों, मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. आज एक बार फिर कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कमल नाथ के करीबी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जफर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान कई जिलों के नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.
खबरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी और मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता सैयद जफर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल बदलते हुए 'पुरानी यादें' लिखा था. कमल नाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच, जफर ने भाजपा के लिए अपना समर्थन भी पोस्ट किया था, जिसने सीएए का भी समर्थन किया था।
कई नेता बीजेपी में शामिल
आज प्रदेश भर के कई जिलों के कांग्रेस नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इनमें जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, जिला महासचिव, एमपी आईटी सेल महासचिव, एनएसयूआई जिला प्रभारी, किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आदि शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से कांग्रेस सदस्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
ये नेता बीजेपी में हो गए शामिल
भोपाल में भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जफर दिनेश श्रीधर, कांग्रेस महासचिव डॉ. मनीषा दुबे, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. रामसखा वर्मा ने रतलाम जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल से मुलाकात की। , अभयराज सिंह., अंकित पोरवाल और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।









