Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः बिलावली तालाब में पानी की आवागमन पर आई रूकावट

image

Mar 13, 2019

वीरेन्द्र वर्मा- बिलावली तालाब में पानी आने वाली चेनल में कई जगह रुकावट आ गई है। यह चेनल 6.50  किलोमीटर लंबी है, जिससे तालाब में पानी पहुंचता है। इस रुकावट को दूर करने के लिए नगर निगम ने 6.50 करोड़ की योजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत 3 - 4 स्थान पर चेनल निर्माण और पानी आने वाले रास्ते पर स्थाई खुदाई की जा रही है। जहां जहां पानी रुकता है, उन स्थानों को क्लियर करने का काम भी शुरू हो चुका है।

पानी आने वाले रास्ते को क्लियर करने की योजना तैयार

नगर निगम ने 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बिलावली तालाब में पानी आने वाले रास्ते की स्थाई व्यवस्था कर रहा है। तालाब में पानी आने वाली चेनल करीब 6.50 किलोमीटर लंबी है , जिसको राऊ-बिलावली  चेनल कहते है। बिलावली तालाब की पानी स्टोरेज क्षमता 34 फुट है । पिछले कुछ सालों से तालाब बारिश के पानी में पूरा नहीं भर रहा है। इसकी  नगर निगम ने तलाश की, सर्वे किया तो कई जगह पानी आने के रास्ते मे रुकावटें मिली। निगम ने पानी आने वाले रास्ते को क्लियर करने की योजना तैयार की ओर टेंडर जारी कर काम भी शुरू करवा दिया। निगम का टारगेट है कि बारिश के पहले 6.50 किलोमीटर लंबी चेनल को पूर्ण रूप से बना कर पूरा कर दे, ताकि शहर को पानी की किल्लत से बचाया जा सके।