Loading...
अभी-अभी:

भिण्डः आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार की कालाबाजारी

image

Aug 1, 2019

गिरिराज बोहरे- भिण्ड की आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार लगातार बाजार में खपाया जा रहा है। इसकी भनक कांग्रेस नेत्री को जब लगी तो उन्होंने इसका खुलासा करने की ठानी औऱ पोषण आहार माफियाओं के पीछे लग गई। कई दिन औऱ रात की मसक्कत के बाद बीती रात उनकी महनत रंग लाई औऱ बाजार में खपाने के लिये लाया गया 60 बोरी पोषण आहार की गाड़ी को पकड़ लिया। प्रशासन को फोन कर मौके पर बुला कर जब्त करवा दिया, लेकिन लोडिंग चालक महिला नेत्री को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। कार्रवाई के लिए कांग्रेस की नेत्री ने पकड़ी गई गाड़ी पर रात तीन घंटे बैठकर अधिकारियों का इंतजार किया  तब कही जा कर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोडिंग की जब्ती कर कार्यवाही को आगे बढ़ाया।

ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत आई सामने

दरअसल भिण्ड में जिले की तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों पर ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते लाखों का पोषण आहार बाजार में खपाया जा रहा है। अधिकारियों और ठेकेदारों की इस मिली भगत से पोषण आहार को बाजार में बेचने के कारोबार को हर माह अंजाम दिया जा रहा है। जिसकी जानकारी कांग्रेस की महिला नेत्री ममता मिश्रा को मिल रही थी। देर शाम कलेक्ट्रेट में स्थित गोदाम से एक दर्जन से अधिक पंजीरी की बोरी पिकअप वाहन में लोड होकर बेचने के लिए जा रही थी। तभी ममता मिश्रा ने अपनी स्कूटी से पीछा किया और गाड़ी को बीटीआई के पास महावीर नगर में उस वक्त पकड़ लिया, जब भैंसों को खिलाने के लिए यह पोषण आहार एक घर में उतारा जा रहा था। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने कार्यवाही कर मामले को जांच में ले लिया है।