Loading...
अभी-अभी:

गोशालाओं का बजट हुआ दोगुना, प्रति गाय पर रोज मिलेंगे 20 की जगह 40 रूपए

image

Mar 7, 2024

MP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रदेश की गोशालाओं में गायों के लिए दी जाने वाली राशि दोगुनी करने की घोषणा की है। बता दें कि यह राशी अब 20 रु./प्रतिदिन से बढ़ाकर 40 रु. की जाएगी। चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटवाने और दुर्घटनाओं में घायल होने वाली गायों के इलाज के लिए हर 50 किलोमीटर पर इलाज की व्यवस्था की भी घोषणा की।

डॉ. यादव भोपाल में गोशालाओं के बेहतर प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला के समापन सत्र में कहा कि अधूरी पड़ीं गोशालाओं को पूरा करेंगे। मनरेगा राशि का भी उपयोग होगा। चैत्र से अगले साल तक गोवंश रक्षा वर्ष मनाया जाएगा। गोशालाओं को श्रेष्ठ संचालन के लिए पुरस्कृत करेंगे

Report By:
Author
ASHI SHARMA