Loading...
अभी-अभी:

MP में रिश्वतखोर NHAI अधिकारियों के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, रात भर जारी कार्रवाई

image

Mar 4, 2024

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 10 सदस्यीय सीबीआई टीम ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. हरदा स्थित कार्यालय पर आधी रात से कार्रवाई चल रही है।

CBI raid in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में 10 सदस्यीय सीबीआई टीम ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. हरदा स्थित कार्यालय पर आधी रात से कार्रवाई चल रही है। भोपाल के अलावा दिल्ली की टीम हरदा में भी संयुक्त कार्रवाई कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑपरेशन रिश्वतखोरी से जुड़ा है.

सूत्रों के मुताबिक यह मामला 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत का था। इसमें हरदा में NHAI के डिप्टी जनरल मैनेजर और प्रोग्राम डायरेक्टर के घर और दफ्तर पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में भोपाल की टीम दिल्ली के साथ मिलकर काम कर रही है। टीम रात तक कार्यालय में रहकर दस्तावेजों की जांच करती है। सूत्रों की मानें तो यह एनओसी और सड़क निर्माण के बिल का भुगतान करने के लिए रिश्वत थी.

किसने दी करोड़ों की रिश्वत ?

इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि NHAI अधिकारियों को करोड़ों की रिश्वत देने वाला कारोबारी या ठेकेदार कौन है? बता दें कि इस मामले में भोपाल की एक प्रईवेट कंपनी का नाम सामने आया है. कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को भी सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. इस संबंध में अभी भी सीबीआई जांच चल रही है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA