Loading...
अभी-अभी:

फिर हुए एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे बंद, कांग्रेसियों ने जमकर किया हंगामा

image

Dec 6, 2018

विनोद शर्मा - मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बंद होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है इसी कड़ी में आज ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए जिसको लेकर कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया है आनन-फानन में कांग्रेसी प्रत्याशी भी सीसीटीवी कैमरे बंद होने की खबर लगते ही वह भी मौके पर पहुंच गए है।

दो बार आधा घंटे के लिए कैमरे बंद

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के प्रत्याशियों के मुताबिक वह 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे है लेकिन फिर भी सीसीटीवी कैमरे बंद किए जा रहा है आज भी दो बार आधा घंटे के लिए कैमरे बंद हो गए साथ ही चार कैमरों का ब्लैक आउट है ऐसे में जब कांग्रेसियों के हंगामे की खबर कलेक्टर को लगी है, तो वह भी मौके पर पहुंच गए साथ ही सीसीटीवी क्यों बंद हुए है। इसको लेकर स्ट्रांग रूम की टेक्निकल टीम से आउटपुट लिया है।

भाजपा पर बरसे कांग्रेसी

वहीं कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो रहा है, इसलिए वह अपनी हार के डर से कैमरों को बंद करवा रहे है जिससे वह गड़बड़ी कर सकें वहीं कलेक्टर का कहना है कि बिजली की ट्रिपिग की वजह से सीसीटीवी कैमरे बंद हुए है जिन्हें दुरस्त कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने कहा है कि 3 तरह की सुरक्षा लेयर स्ट्रांग रूम के बाहर काम कर रही है। इसलिए किसी भी गड़बड़ी की कोई भी संभावना नही है।