Loading...
अभी-अभी:

नीमचः आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरा 

image

Jan 17, 2020

विकास राव शिंदे - आदिम जाति कल्याण विभाग के जिले में 43 छात्रावास है, जिनमें से 16 में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लगेंगे। करीब 06 लाख की लागत से यह काम किया जाएगा। विभागीय स्तर पर मंजूरी मिलते ही इस दिशा में कार्य भी शुरू हो जाएगा। सीसीटीवी और डीवीआर लगने से इन छात्रावासों में रहने वाले 500 से अधिक छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो पाएगी। अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका कहते है कि अनुविभागीय क्षेत्र में आने वाले छात्रावासों में एसडीएम निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। वहीं आदिम जाति विभाग द्वारा शासन से अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा है, जल्द ही कैमरे लगवा दिए जाएंगे।

कैमरों से सभी पर निगरानी रखी जा सकेगी

अपर कलेक्टर ने कहा है कि छात्रावासों में कैमरे लगे, यह विभाग ही नहीं, बल्कि हॉस्टल में ग्रामीणों क्षेत्रों से आकर रह रही छात्राएं भी चाहती हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान छात्रा पायल लोहार व राजनंदनी ने कहा कि सीसीटीवी हमारे लिए सुरक्षा कवच साबित होंगे। जिस तरह के अपराध सामने आ रहे हैं तो कैमरों से सभी पर निगरानी रखी जा सकेगी। छात्राओं का कहना है कि कैमरे छात्रावासों में होने वाली किसी भी प्रकार की हरकत पर पैनी नजर बनाये रखेंगे।