Loading...
अभी-अभी:

सीएम ने जारी किए एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम, देखिए स्वराज एक्सप्रेस का लाइव अपडेट

image

May 14, 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम 10.15 बजे घोषित कर दिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में कम्प्यूटर का बटन दबाकर इसकी घोषणा की। इससे पहले 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में आए परीक्षार्थियों सूची भी जारी कर दी गई है। सभी को एक दिन पहले ही राजधानी बुला लिया गया था। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मुख्यमंत्री प्रदेश की मेरिट लिस्ट मे शामिल हुए 10वीं और 12वीं के बच्चों का सम्मान कर रहे हैं।

सोमवार को सुबह 10.30 बजे जारी होने वाला रिजल्ट 11.15 बजे जारी हुआ। करीब 45 मिनट लेट होने के कारण बच्चे गर्मी में परेशान होते रहे। हालांकि रिजल्ट में देरी होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री निवास से मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हुआ है। खास बात यह है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर आया है। रिजल्ट घोषित होते ही प्रदेशभर के लाखों परीक्षार्थी पत्रिका की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में जुट गए हैं।

Live Update

09:15 AM

-पिछले आकड़े बताते हैं कि एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में आधे विद्यार्थी फेल हो जाते थे। पिछले साल यानी 2017 में 10वीं में आधे विद्यार्थी फेल हो गए थे। सिर्फ 49.86 फीसदी विद्यार्थी ही 10वीं में पास हुए थे। 2016 में 53.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो पाए थे। 2015 में नतीजे और भी खराब रहे थे।

-इस वर्ष यहां 47.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही उत्तीर्ण हो पाए थे। 2014 में पास प्रतिशत 54.14 रहा था। वहीं पिछले वर्ष 12वीं में 68 प्रतिशत स्टूडेंट ही पास हो पाए थे। मुख्यमंत्री निवास पर   पहुंचने लगे मेरिट में आए बच्चे। इन्हें एक दिन पहले ही सूचना देकर भोपाल बुलाया गया था।

-यह रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर  देखा जा सकता है। सभी स्टूडेंट यहां अपने मार्क्स और डिवीजन एक क्लिक पर देख   सकेंगे।

09:30

 -हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी मूक-बधिर श्रेणी के अलावा डीपीएसई व शारीरिक पत्रोपाधि उपाधि 2018 का रिजल्ट भी इस मौके पर घोषित होगा। इसकी भी तैयारी कर ली गई है।

10.30 AM 

 - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घिषणा की कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाएंगे तो उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरेगी। हमने एक फैसला और किया है कि जो  परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी।

10.30 AM

-सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। यहां बनाए गए भव्य पंडाल में बच्चे और उनके माता-पिता भी मौजूद हैं। सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने का  इंतजार कर रहे  हैं।
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिजल्ट घोषित होने के बाद मैरिट में आए विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
-कार्यक्रम स्थलों पर बच्चों और अभिभावकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

10.35 AM 

-रिजल्ट 11.15 बजे आने की घोषणा की गई। इससे बच्चे निराश हुए। रिजल्ट 45 मिनट लेट करने का कोई कारण नहीं बताया गया।

10.50 AM

- रिजल्ट का इंतजार करते हुए कई छात्र गर्मी में परेशान होते रहे।

-यहां प्रदेश भर से मेरिट लिस्ट में आए छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ आए हुए हैं।

11.15 AM

-मप्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित। मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर छात्रों को दी बधाई।

-स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद हैं।


SMS के माध्यम से परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक

एसएमएस-एमपीबीएसई 10 <स्पेस> ROLLNUMBER - इसे 56263 पर भेजें।
-एमपीबीएसई कक्षा 12 विज्ञान / कला / वाणिज्य परीक्षा परिणाम 2018 की जांच के लिए:
एसएमएस - एमपी 12 <स्पेस> ROLLNUMBER - इसे 56263 पर भेजें।

मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हुई थी। इसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल तक चली थी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।