Loading...
अभी-अभी:

बाल उपचार योजना, सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ

image

Sep 11, 2016

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बाल ह्रदय उपचार योजना का ब्रिलियंट सेंटर में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बच्चों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि बच्चों को उपचार के दौरान किसी भी तरह के पैसों की कमी नहीं होने देगें। हमने बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए तय सीमा दो लाख रूपए खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इलाज राशि सरकार उपलब्ध कराएगी। जिन बच्चों को दो लाख की राशि स्वीकृत कर दी है, इलाज के अनुसार उनकी राशि बढ़ाई जा सकेगी।

उन्होंने इंदौर कि जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि शहर को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए जनता ने जो प्रयास किए हैं, वे अतुलनीय हैं। इंदौर नवाचार और दान की भूमि है। आर्गन ट्रांसप्लांट में इंदौर के प्रयास के पूरे देश में चर्चे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि थैलेसीमिया और डायबिटीज से पीड़ित बच्चों के लिए योजना बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है। बोनमैरो ट्रांसप्लांट जैसी सुविधा इंदौर लाने की कोशिश में जुटे है। इसको लेकर डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है।

इस मौके पर डॉ. त्रेहान ने कहा कि भारत में दो से तीन प्रतिशत बच्चे पीड़ित हैं। घर में किसी एक बच्चे के दिल के ऑपरेशन से उसका भविष्य सुधर जाता है। जल्द ही इंदौर हार्ट लिवर ट्रांसप्लांट शुरू करेंगे। आर्गन ट्रांसप्लांट में चेन्नई के बाद इंदौर का दूसरा स्थान है।