Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र कि जनता से लिया आशीर्वाद

image

Aug 25, 2018

शैलेन्द्र पवार : शुक्रवार रात्रि 10:30 बजे सीएम शिवराजसिह कि जनआशीर्वाद यात्रा स्थानीय भाजपा कि अव्यवस्था के बीच पहुँची। राजगढ़ के मुख्य मार्ग से होते हुए यात्रा कृषि उपज मण्डी प्रांगण पहुँची, जहाँ सीएम शिवराजसिह ने आमसभा को सम्बोधित किया। इस आमसभा हेतु भाजपा कि पूर्व में हुई बैठकों के अनुसार लगभग 1 लाख जनसंख्या का लक्ष्य रखा गया था लेकिन महज 5 हजार के लगभग जनसंख्या से ही सीएम को संतोष करना पड़ा।

जनचर्चा है कि सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं कि क्षेत्रिय भाजपा विधायक और मण्डल अध्यक्ष उपेक्षा करते रहे है, इसीलिए कई दिग्गज भाजपा पदाधिकारीयो-कार्यकर्ताओं को जनसंख्या के लक्ष्य से पूर्व मे आयोजित कि गई बैठकों कि सुचना तक नही दी गई। बात यह भी सामने आई कि आमसभा को सुनने पहुँची लगभग 5 हजार जनता भी सीएम शिवराजसिह चौहान के प्रभाव से आई ना कि भाजपा और स्थानीय नेताओं के प्रभाव से। वही जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान क्षेत्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तांतेड़ कि जब उपेक्षा सीएम ने देखी तो खूद सीएम ने तांतेड़ को अपने जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर बुलाया और आमसभा स्थल तक साथ लेकर गये।

सीएम ने बिछिया जलाशय का रिंगनोद में भूमि पूजन किया, आमसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आगामी शिक्षक भर्ती में 50% बेटे और 50% बेटीयों कि नियुक्ति तथा रेलवे पुलिस भर्ती मे बेटीयों कि 35% नियुक्ति कि जायेगी। इसी प्रकार प्रसूताओं को डिलेवरी के पहले चार हजार तथा विद्यार्थियों कि फीस माँफी जैसी बातें भी रखी। इसी बिच बीजली बिल माफ तथा बैघर लोगों को पट्टे जल्द ही दिलाये जाने कि भी घोषणाएँ की।