Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः स्कूली भवन के लिए कैबिनेट मंत्री व डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम ने की 2 करोड़ 10 लाख की राशि देने की घोषणा

image

Nov 30, 2019

शिवराम बर्मन - प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री व डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम आज ग्राम बोंदर में आयोजित ठक्कर बापा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम के पहले मंत्री मरकाम ने बनवासी सेवा मंडल द्धारा संचालित स्कूल एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर हो चुके भवनों को दुरुस्त करने के लिए 2 करोड़ 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

ठक्कर बापा की जयंती पर होता है तीन दिवसीय मेले का आयोजन

गौरतलब है बोंदर गांव में बनवासी सेवा मंडल के संस्थापक ठक्कर बापा की जयंती मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। बोंदर गांव में ठक्कर बापा की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है और जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है। जिसमें बड़ी तादात में दूर दूर से लोग शामिल होते हैं। स्कूली छात्रों के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। बताया जाता है कि ठक्कर बापा ने आदिवासियों कल्याण लिये कड़ा संघर्ष किया था। उनके ही अथक प्रयासों से बोंदर गांव में आदिवासी छात्र छात्राओं के लिये सन 1944 में हायर सेकेंडरी स्कूल एवं छात्रावास की शुरुआत की गई, लेकिन प्रशासनिक देखरेख एवं फंड के अभाव में स्कूल एवं छात्रावास के पुराने भवन जर्जर हो गये हैं। ग्रामीणों ने आदिवासी छात्रों के कल्याण के लिये बनवासी सेवा मंडल संस्था को सरकारी संस्था में मर्ज़ करने की गुहार लगाई है। मंत्री ओमकार मरकाम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वो इस संस्था के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।