Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ः कलेक्टर व एसपी का दौरा, चुनाव के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का भी किया निरीक्षण

image

Nov 30, 2019

अखिल मानिकपुरी - कलेक्टर व एसपी ने धान खरीदी केन्द्र का व नगरीय निकायों में होने वाले मतदान को लेकर स्ट्रांग रूम का संयुक्त दौरा कर निरीक्षण किया। बलौदाबाजार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं बलौदाबाजार एसपी नीतुकमल ने कसडोल एवं बिलाईगढ़ का संयुक्त दौरा कर धान खरीदी एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही लवन, कसडोल, टुण्डरा एवं भटगांव में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। साथ ही धान उपार्जन केन्द्रों का मुआयना किया।

अवैध धान परिवहन रक रोक लगाने की कार्यवाही तेज

कलेक्टर-एसपी ने लवन सोसायटी के अंतर्गत खम्हरिया व बिलाईगढ़ के भटगांव उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया और कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी जरूरी पंजी, कम्प्यूटर और तमाम कागजात मौजूद होने चाहिए। हालांकि बारदाना पंजी मौजूद नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले साल खरीदी केन्द्र के दागदार कर्मचारी को हटाकर नये प्रभारी को सौंपने के निर्देश दिये। वहीं एसपी नीतू कमल ने भी पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध धान परिवहन को रोकने की कार्यवाही को लेकर बताया कि संयुक्त टीम बनाकर सभी चेक पोस्ट व समितियों का औचक निरीक्षण कर अवैध धान परिवहन की सघन जाँच की जा रही है।