Loading...
अभी-अभी:

भय्यू महाराज की खुदकुशी का राज 10 सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में कैद

image

Jun 14, 2018

मंगलवार को राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज के गोली मारकर ख़ुदकुशी करने के बाद से ही सबसे पहले पुलिस यह पता लगाने में जुटी थी कि जिस रिवाल्वर से भय्यू महाराज ने अपने आपको गोली मारी है वह कहीं अवैध तो नहीं क्योंकि इंदौर में भय्यू महाराज के रिवाल्वर के लाइसेंस की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली थी  इसकी जांच करने पर पुलिस ने पाया कि भय्यू महाराज ने सन 2002 में महाराष्ट्र के वाशी से रिवाल्वर का लाइसेंस लिया था। 2012 में इस लाइसेंस को उन्होंने महाराष्ट्र के ही बुल्ढाना में ट्रान्सफर करवा लिया था। दिसंबर 2019 तक उनका लाइसेंस वैलिड है आल इंडिया परमिट होने की वजह से वह इस लाइसेंस को इंदौर में भी अपने पास रख सकते थे।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी की जांच में जुटी पुलिस को अब तक परिजनों और उनके नजदीकियों के बयान में ऐसा कुछ नहीं मिला है जो भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी के कारणों से पर्दा उठा सके ऐसे में भय्यू महाराज के सिल्वर स्प्रिंग स्थित बंगले में लगे 10 सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर बरामद किया है यह डीवीआर भय्यू महाराज के कमरे से ही बरामद हुआ है इस डीवीआर में पिछले एक महीने से फुटेज कैद हैं जिनकी जांच कर पुलिस हर बिंदु की जानकारी जुटाना चाहती है लेकिन पुलिस के सामने फिलहाल उस डीवीआर को खोलना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे पुलिस

डीवीआर पासवर्ड प्रोटेक्ट है जिसका पासवर्ड भय्यू महाराज के पास ही था अब पुलिस की टेक्निकल टीम इसे खोलने का प्रयास कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्द ही इसे खोल भी लिया जायेगा डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी के मामले में अभी तक अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं अब तक जो साक्ष्य एकत्रित किये हैं घटनास्थल की परिस्थितियां और लोगों के बयान सभी को मिलकर इसकी सम्मिलित जांच की जा रही है इसके बाद ख़ुदकुशी की कारणों का खुलासा हो सकेगा।

विनायक से मिलने वाली जानकारियां काफी मददगार

वहीं भय्यू महाराज के प्रमुख सेवादार विनायक को लेकर डीआईजी मिश्र का कहना है कि वह भय्यू महाराज के सबसे करीबी थे संभवतः वह उनसे जुड़ी सभी बाते जानते होंगे उनके पास कई तरह की जानकारियां होगीं अभी तक उनके बयान दर्ज नहीं किये गए हैं अभी परिस्थिति वैसी नहीं है वह जैसे ही फ्री होंगे उनके बयान लिए जाएंगे विनायक से मिलने वाली जानकारियां काफी मददगार सिद्ध होगी।

नोट में लिखा की वह तनाव में है

पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध ख़ुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओ में केस दर्ज किया जाएगा भय्यू महाराज ने अपने सुसाइड नोट में सिर्फ इतना लिखा है कि वह तनाव में है लेकिन तनाव किस बात का है यह बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट में नहीं लिखी ऐसे में अब यही जानने का पुलिस प्रयास कर रही है कि आखिर कौन है भय्यू महाराज की मौत का जिम्मेदार हालांकि पत्नी डॉ आयुषी द्वारा उन्हें सबसे अधिक परेशान किये जाने की बात पुलिस अनधिकृत तौर पर कह रही है।