Loading...
अभी-अभी:

जयारोग्य अस्पताल की कार्डियक यूनिट में कैथ लैब बनाने का काम शुरू, अब तत्काल मिल सकेगा इलाज

image

Dec 26, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - जयारोग्य अस्पताल में जुलाई 2015 में कार्डियक यूनिट स्थापित हुई थी साथ ही कैथ लैब भी बनना प्रस्तावित थी कार्डियक यूनिट का तो शुभारंभ हो गया मगर कैथ लैब का प्रोजेक्ट पिछले तीन साल से कागजों में ही अटका हुआ था सन्‌ 2017 में कैथ लैब के लिए शासन ने राशि स्वीकृत की थी ये राशि लैब स्थापित करने वाली कंपनी के पास पहुंच चुकी है कंपनी के ही इंजीनियर आकर लैब की मशीनें इस्टॉल करेंगे सिविल वर्क भी कराएंगे इसके लिए कंपनी के इंजीनियर अपनी टीम के साथ ग्वालियर कार्डियक यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

यूनिट में सेकंड फ्लोर पर लैब स्थापित होना है स्थान को इंजीनियरों ने ओके कर दिया है साथ ही जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ भरत जैन ने कंपनी के इंजीनियरों को साइट हैंडओवर का लेटर भी जारी कर दिया है अब कंपनी के इंजीनियर साइट को लैब के रूप में तैयार करने के लिए सिविल वर्क शुरू करेंगे साढ़े छह करोड़ की लागत से यह लैब स्थापित होगी इसमें सभी मशीनें अत्याधुनिक होंगी जिससे ह्दय रोगियों का बेहतर उपचार हो सकेगा।

जेएएच में संचालित कार्डियक यूनिट बिना कैथ लैब के अधूरी है क्योंकि इसमें ह्दय रोगियों का चेकअप एवं दवाओं से तो उपचार हो जाता है मगर एंजियोप्लास्टि, एंजियोग्राफी व पेस मेकर के लिए मरीज को दिल्ली जाना पड़ता है वहां भीड़ अधिक होने के कारण कई दिनों बाद नंबर आता है साथ ही पैसा भी अधिक खर्च होता है कुछ डॉक्टर ग्वालियर आकर एंजियोप्लास्टि एंजियोग्राफी करते हैं लेकिन डॉक्टर उपचार करके दिल्ली लौट जाते हैं, बाद में रूटीन चेकअप के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता है।