Loading...
अभी-अभी:

सागरः संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार चक्रेश जैन की मौत का मामला गहराया

image

Jun 26, 2019

विनोद आर्य- सागर जिले के शाहगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार चक्रेश जैन की जलकर मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जनपद पंचायत के सहायक विकास अधिकारी अमन चौधरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पत्रकार चक्रेश के खिलाफ अधिकारी को जलाने की कोशिश का मामला दर्ज है। इस मामले में प्रदेश भर में पत्रकारों ने नाराजगी जताई थी। इसमें पुलिस ने थाना प्रभारी को लाईन अटैच भी किया था।

मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने गठित की एक टीम

19 जून को शाहगढ़ में जनपद के अधिकारी अमन चौधरी के घर पर एक घटनाक्रम में पत्रकार चक्रेश जैन की जलकर मौत हो गई थी। इस वारदात में अधिकारी ने पत्रकार चक्रेश के खिलाफ जिंदा जलाने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था। घटना के कुछ घण्टे बाद पत्रकार अधजली अवस्था में मिला था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने एक टीम गठित की थी। जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर अमन चौधरी के खिलाफ धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस मामले में पत्रकारों द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में लापरवाह शाहगढ़ के थाना प्रभारी को लाईन अटैच भी किया था।