Loading...
अभी-अभी:

आदिवासियों के साथ ठगी का मामला प्रकाश में

image

May 15, 2018

डिंडौरी के मेहदवानी थाना में आदिवासियों के साथ ठगी का मामला सामने आया है पुलिस की जानकारी के अनुसार पंडरी टोला पंचायत के पोषक गाव में वर्ष 2017  में प्रधानमंत्री आवास आदिवासी हितग्राहियों के स्वीकृत हुआ था जिसमे पंडरी टोला के ठेकेदार ने उनके आवास बनाने का भरोसा देकर 11 आदिवासी हितग्राहियों के खाते से पैसे निकलवा लिए रख लिया ग्रामीणों का आरोप है की एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक उनके आवास को ठेकेदार रामा सिंह ने पूरा तैयार नहीं किया जिसकी शिकायत जनपद सीईओ जे पी मिश्रा ने मेहदवानी थाना में वही मेहदवानी पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

वि ओ 01 पूरा मामला मेहदवानी जनपद के ग्राम पंचायत पंडरी टोला के पोषक गाव हर्रा टोला का है जहां कई ग्रामीणों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास 2017 में स्वीकृत हुए थे ठेकेदार ने जल्द आवास बनाने का लालच देकर भोले भाले आदिवासियों के खाते से पैसा निकलवा कर भाग गया जिसकी शिकायत जनपद सीईओ के द्वारा 13 मई को मेहदवानी थाने में की गई मामले की जाँच करते हुए मेहदवानी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार रामा सिंह के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।