Loading...
अभी-अभी:

सेन्ट्रल जेल ब्रेक मामले की आज होगी सुनवाई

image

Nov 11, 2016

भोपाल। सेन्ट्रल जेल ब्रेक और सिमी एनकाउंटर मामले के बाद अब सिमी आतंकियों की पैरवी करने वाले परवेज आलम पर जेल में सिमी आतंकियों से मिलने पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में सेशन कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। गौरतलब है कि सीजेएम कोर्ट ने  सिमी आतंकियो के वकील को 20 मिनट मिलने की अनुमति दी थी। जिसके बाद एक पुनरीक्षण याचिका सेशन कोर्ट में लगाई गई थी।  इस मामले में सिमी आतंकियों के वकील परवेज आलम का कहना है कि वह सी.जे.एम. कोर्ट की अनुमति के बाद जेल में सिमी आतंकियों से मिलने गए थे, पर जेल प्रबंधन ने उन्हे उनसे मिलने नही दिया। उनका कहना है कि आखिर उस रात उस बेरिक में और कौन-कौन से कैदी थे जिनसे पूरी घटना को देखा और क्या पूरा घटनाक्रम हुआ था, पर जेल प्रबंधन ने उन्हे मिलने नही दिया। फिलहाल मामले की आज सुनवाई है और देखना होगा कि सेशन कोर्ट इस मामले में क्या फैसला लेता है।