Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः 24 घंटे में धरे गये चंदन तस्कर, 1,50,000/-रूपये की चंदन की लकड़ी बरामद

image

May 17, 2019

राजेंद्र शर्मा- अपराधों के बढ़ते चरण में अब पेड़ चोरी होने का मामला भी देखने सुनने में आ रहा है। दिनांक 14.5.19 को फरियादी दिगपाल सिंह राजपूत निवासी पीपल्याजिया द्वारा अपने खेत पर लगे चंदन के पेड़ की चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना कुरावर पर दर्ज कराई गई थी। जिस पर अपराध क्रमांक 185/19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा घटना के आरोपी की धर-पकड़ हेतु सूचनातंत्र को सक्रिय किया जाकर चोरी गए चंदन के पेड़ की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना कुरावर पुलिस टीम को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोरखेडा जोड पर दो व्यक्तियों को चंदन की लकड़ी बेचने की बात करते सुना गया है।

मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाने से गठित टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। जहां पर दो व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगे। जिन्हें टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया। नाम, पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम जहीर खां पिता रियासत खां उम्र 35 साल निवासी राघोखेडी एवं रईश पिता जग्गू खां उम्र 50 साल निवासी गेंहूखेडी का होना बताया। पकड़े गये उक्त व्यक्तियों से चंदन चोरी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम पीपल्याजिया से चंदन का पेड़ चोरी करना एवं उसे पास ही सड़क किनारे छिपाना स्वीकार किया गया। उनके बताए गये स्थान से उनके द्वारा छिपाये गये चोरी के 35 किलो चंदन की लकडी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।