Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः तांत्रिक बनकर फरारी काट रहा स्थाई वारंटी कुरावर पुलिस के हत्थे चढा़

image

May 17, 2019

राजेंद्र शर्मा- राजगढ़ में बढ़ते अपराधों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये। जिसके पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ श्री नागेन्द्र सिंह बैस द्वारा थाना प्रभारी आर.एस. दिवाकर के नेतृत्व में थाना कुरावर में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। इसी संदर्भ में म द्वारा अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई। तब एक भगोड़े अपराधी का मामला सामने आया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दी दबिश

उक्त परिप्रेक्ष्य में गठित टीम को दिनांक 15.5.19 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कुरावर इंदिरा आवास कालोनी का 8 साल से फरार स्थाई वारंटी अनीश पिता रईश खां अपना नाम बदलकर तांत्रिक के वेश में भोपाल रोड स्थित सोनकच्छ में रह रहा है। मुखविर की सूचना पर थाना कुरावर की पुलिस टीम द्वारा सोनकच्छ जाकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की जाकर उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया गया। 

चोरी के अपराध में आरोपी की थी तलाश

वारंटी अनीश शाह के विरूद्ध थाना नरसिंहगढ़ के चोरी के अपराध क्रमांक 62/15 धारा 379 भादवि में जेएमएफसी न्यायालय नरसिंहगढ एवं थाना हनुमानगंज जिला भोपाल के चोरी के अपराध क्रमांक 419/11 धारा 379 भादवि में सीजेएम न्यायालय भोपाल द्वारा स्थाई वांरटी जारी किया गया था, तब से यह बदमाश तांत्रिक का वेश बनाकर लगातार फरार चल रहा था, जो लोगों को तंत्र विद्या, टोना-टोटका के माध्यम से फायदा पहुचाने का झांसा देकर अपना जीवन निर्वाह कर रहा था।