Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः वार्ड 14 के पार्षद गुड्डू तोमर पर उनके एक नौकर ने लगाया मारपीट का आरोप

image

Dec 28, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर में भाजपा वार्ड 14 के पार्षद गुड्डू तोमर पर उनके यहां नौकरी करने वाले एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में आवेदन दिया है। फरियादी का कहना है कि गुड्डू तोमर और उसके अन्य कर्मचारी ने उसे कमरे में बंद किया। उसके बाद उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

बगैर किसी सूचना के चार दिन के लिए छुट्टी पर चला गया था नौकर

पुलिस को अपने शरीर पर मारपीट के निशान दिखाने वाले युवक का नाम जितेन्द्र सिंह भदौरिया है, जो शहर के वार्ड 14 से भाजपा पार्षद गुड्डू तोमर के यहां पर काम करता था। जितेन्द्र का कहना है कि वह बगैर किसी सूचना के चार दिन के लिए छुट्टी पर चला गया था। जिस पर पार्षद महोदय ने समझा कि वो नौकरी छोड़ गया है। लिहाजा गुड्डू ने उसे किसी बहाने से पहले अपने ऑफिस बुलाया और फिर उसको कमरे में बंद करके बेरहमी के साथ उसके साथ मारपीट की। जितेन्द्र का कहना है कि गुड्डू के साथ-साथ एक अन्य कर्मचारी राजा शर्मा ने भी उसकी पिटाई की है। अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत लेकर फरियादी पाडाव थाने में पहुंचा, जहां पुलिस को उसने आवेदन दिया है।

पार्षद ने कहा मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद

पुलिस ने जितेन्द्र का आवेदन ले लिया है, साथ ही पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में जांच कर रही है। हालांकि पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर मारपीट क्य़ों हुई और कहां पर हुई। इस मामले में पार्षद गुड्डू तोमर का कहना है कि उसने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। उनका कहना है कि जितेन्द्र भदौरिया सट्टे का आदी है, साथ ही नशा भी करता है। इसके अलावा उसने कई लोगों से पैसे भी उधार ले रखे हैं, लिहाजा उन्ही लोगों ने उसके साथ मारपीट की होगी, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि वास्तविकता क्या है। उसी के बाद पुलिस किसी निर्णय पर पहुंचेगी, लेकिन इतना तो पक्का है कि जिस तरह से कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है, उसमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।