Loading...
अभी-अभी:

पांढुरनाः भक्ति में डूबे हनुमान के भक्त, जाम सावली मंदिर के लिए पैदल 32 किमी की यात्रा पर निकले भक्त

image

Dec 28, 2019

पंकज कोरदे - छिंदवाड़ा के पांढुरना के गुजरी चौक के हनुमान मंदिर में सुबह महाआरती कर सभी लोग पैदल रवाना हुए। इस विशाल पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा दान किए पीतल के बर्तन से बनी राम-लक्ष्मण सीता और हनुमान की मूर्तियां और एक वाहन में हनुमान की घूमती प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। रास्ते पर पैदल यात्रियों के लिए चाय नाश्ता स्वागत द्वार आकर्षण की केंद्र बने रहे। पांढुरना से लेकर जाम सावली मंदिर तक दानदाताओं ने चाय-नाश्ते के स्टॉल लगाकर पैदल जाने वालों को राहत दिलाई।

9 वर्षों से चली आ रही है परंपरा को निभाया भक्तों ने

इस पैदल यात्रा का आयोजन विगत 9 साल से जाम सावली पद यात्रा समिति करती है। इस दिन सुबह हजारों लोग सुख शांति की कामना के लिए पैदल रवाना होते हैं। भक्ति में लीन होकर पांढुरना से हजारों की संख्या में भक्त पैदल निकले जिसमें बुजुर्ग, बच्चों, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर श्रद्धा दिखाई। पैदल जाम सांवरी तक यात्रा तय की। कुछ लोगों ने बिना चप्पल जूते से यात्रा तय की। इनका उत्साह बढ़ाने के लिए जगह-जगह पर भजन गायन, चाय-नाश्ता, पानी की व्यवस्था भी की गई थी। प्रशासन की ओर से भी पैदल यात्रा में कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था बनाई थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस की व्यवस्था थी। पुलिस विभाग की तरफ से ट्रैफिक संभालने की और कोई अप्रिय घटना ना हो। वापस आने के लिए के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई थी।