Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः चाकूबाजी के आरोप में चार लोग किये गये गिरफ्तार, एक भागने में सफल 

image

Mar 18, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर के राजबाग क्षेत्र में सुपारी लेकर चाकूबाज़ी करने वाले बदमाशों को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पुलिस के मुताबिक 13 मार्च की रात एक्टिवा पर सवार लड़कों ने दुर्गेश नामक लड़के पर चाकू से वार किया जिसकी शिकायत दर्ज होने पर  पुलिस टीम का गठन कर पतारसी के लिए रवाना हुई। अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक अब भी फरार है। फरार आरोपी पर पुलिस 10 हजार का इनाम घोषित करने का मन बना रही है। 

आपसी रंजिश की वजह से हुई चाकूबाजी

इंदौर बाणगंगा पुलिस ने चाकूबाज़ी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 13 मार्च रात करीब 11 बजे राजबाग इलाके में दुर्गेश नामक व्यक्ति अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी एक्टिवा पर सवार लड़कों ने पहले उसकी आँखों मे मिर्ची झोंकी। उसके बाद चाकूबाज़ी कर उसे घायल किया। रिपोर्ट दर्ज होने पर तत्काल टीम का गठन कर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के  लिए निकली। लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान ये पता चला कि आरोपी प्रकाश सोलंकी ने फरियादी दुर्गेश तथा आरोपी आकाश जाट में आये दिन विवाद से परेशान होकर दोनों को जान से ख़त्म करने के लिए 30 हजार रुपये की सुपारी दी थी। अभी तक 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन 1 आरोपी अब भी फरार है।