Loading...
अभी-अभी:

जिले की सीमा पर पकड़ाया लकड़ी से भरा ट्रक, वन विभाग ने जांच के लिए भेजा परासिया

image

Mar 18, 2019

अनिल डेहारिया : आचार संहिता लगने के बाद शहर की सीमा में लगे नाकों में प्रशासन के द्वारा वाहनों की चेंकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान छिन्दवाड़ा और होशंगाबाद की सीमा पर स्थित मटकुली से वन विभाग द्वारा लकड़ी के भरे ट्रक को पकड़ा जिसमें लाखों की कीमत की लकड़ी थी।

ट्रक ड्राइवर से कागजात की जांच करने पर परासिया के उमरेठ से जारी होना पाया। वन विभाग के अधिकारियों ने परासिया एसडीएम राजेश शाही से सम्पर्क कर जानकारी ली। एसडीएम ने तहसीलदार उमरेठ से जानकारी लेने पर पता चला कि तहसील कार्यालय से ऐसा कोई कागज जारी नही हुआ है। 

वनविभाग ने केश के साथ लकड़ी से भरे ट्रक को परासिया पहुँचा दिया। वहीं एसडीएम का कहना है कि लकड़ी को लेकर अभी तक कोई लीगल कागजात नही प्राप्त हुए है। कागजात नही होने पर वन विभाग को सोकाश नोटिस जारी कर जबाब के बाद ट्रक को राजसात करने कारवाही की जाएगी।