Loading...
अभी-अभी:

नए वर्ष के मौके पर निकाली गई 15999 फिट की चुनरी यात्रा, सांसद भी हुए शामिल

image

Jan 2, 2019

राज बिसेन - परन्तु इन सबसे हटकर बालाघाट के कुछ युवा पिछले 20 वर्षों से नववर्ष यानि एक जनवरी के दिन चुनरी यात्रा निकाल कर मां काली को चढ़ाने का आयोजन कर रहे हैं पहले वर्ष 11 फिट की चुनरी निकाली गई जो बढ़ते बढ़ते इस साल 15999 फिट की हो गई है ग्राम बन्दरझिरिया के बाबा मरघट से शुरू होकर चुनरी यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए मां काली पाट मन्दिर पहुंची।

5 किमी लम्बी चुनरी को पकड़कर चल लोग

महिलाएं, युवक युवतियां, बच्चे लगभग 5 किमी लम्बी चुनरी को पकड़कर चल रहे थे वहीं डीजे तथा बैंड बाजों की धुन पर युवाजन नाचते हुए चल रहे थे मंदिर में पूरे विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ चुनरी चढ़ाई गई इस चुनरी यात्रा में बालाघाट-सिवनी सांसद बोधसिंह भगत ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

साढ़े छह किमी का सफर करती आई यात्रा

चुनरी यात्रा के आयोजक संयोग कोचर बताते हैं कि एक जनवरी का नववर्ष अंग्रेजी परम्परा है इस दिन लोग शराब-कबाब की पार्टी करते हैं जिनमें युवाओं की तादाद अधिक होती है चुनरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सन्देश देना और उन्हें एक सूत्र में बांधकर भारतीय परम्पराओं से परिचय ज़कराना है यह यात्रा लगभग साढ़े छह किमी का सफर करके यहां तक आती है।