Jan 13, 2017
भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने भोपाल सहित विदिशा जिले से दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक आरोपी समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी भोपाल एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पकड़ाए गए आरोपियों में पप्पू लाल पिता सुमेर सिह पाल उम्र 45 वर्ष निवासी गंगरवाड़ा विदिशा, तुलसीराम केवट पिता रामचरण केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लाड़पुर विदिशा, मुन्नालाल पाल पिता खेमचंद्र पाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खुरसैनी विदिशा, कमलेश पाल पिता इमरत लाल पाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुडगांव सांची रायसेन, के नाम शामिल हैं।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि आरोपियों के पास से चोरी के कुल 20 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि अशोका गार्डन पुलिस ने कल गुरुवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी पप्पू लाल को पकड़ा था। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की गाड़ियों के खरीदार तुलसीराम, मुन्नालाल, कमलेश के बारे में बताया। आरोपी पप्पू की निशानदेही पर खरीदार आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।