Loading...
अभी-अभी:

बारिश के पानी के बीच पढ़ने को मजबूर सरकारी स्कूलों के बच्चे

image

Aug 22, 2018

संदेश पारे - हरदा के सरकारी स्कूलों का भगवान ही मालिक है यहां बारिश का पानी स्कूलों की छत से सीधे क्लास रूम में टपक रहा है जिसके चलते स्कूल के बच्चे और मास्टर जी पानी से भरे कमरों में बैठने पर मजबूर हैं स्कूल के जिम्मेदारों ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए नगर पालिका को लिखित शिकायत पर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है वहीं नगर पालिका ने भी गर्मी के दिनों में थोड़ा बहुत सुधार कार्य कर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का दिखावा कर दिया है नतीजन सरकारी स्कूलों के बच्चों को इन दिनों बारिश के पानी में बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

मानपूरा प्राथमिक शाला के भी यही हाल

उधर नगर की मानपूरा प्राथमिक शाला के भी यही हाल है यहां के कबेलू पूरी तरह टूट गए हैं जहां जगज जगह इस पुराने भवन में बारिश का पानी बैठ रहा जिससे यहां कभी भी कोई हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता स्कूल में बनने वाला मध्यान भोजन भी बारिश के पानी मे ही बनना पड़ रहा है मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं को भोजन बनाने से पहले कमरे में भरे पानी को निकालना पड़ता है।

सुरेंद्र जैन ने कही जल्द ही मरम्मत और सुधार करने की बात

उधर जब इस सम्बंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन से बात की गई तो उनके द्वारा नगर के सभी सरकारी स्कूलों की मरम्मत और सुधार कार्य कराने की बात कही है कन्या शाला में कुछ साल पहले बने नए भवन की छत भी टपक रही है जिसको लेकर प्रधान पाठक ने निर्माण के दौरान गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कार्य नही करने की बात कही है नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि जिस स्कूल की छत टपक रही है वहां हमारे द्वारा जल्द ही कबेलू पर प्लास्टिक की पन्नी लगाकर पानी को रोक दिया जाएगा।