Loading...
अभी-अभी:

किताब, पढ़ाई, छात्रवृत्ति आदि मुद्दों को लेकर मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे बैठे धरने पर

image

Aug 12, 2018

विजय शर्मा - स्कूल पढ़ाई के लिए आते हैं लेकिन अगर स्कूल में पढ़ाई ही ना हो यहां तक कि बच्चों को सरकार द्वारा दिए जाने वाली किताबें भी ना मिल पाए और छात्रवृत्ति आदि समस्याओं के लिए बार-बार कहने के बाद भी इनका निराकरण नहीं हो आखिर मासूम करे तो क्या अपनी इन्हीं समस्याओं के लिए ग्राम पीसनावल के मिडिल और हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने धरना देने का फैसला करा और यह लोग हाई स्कूल के गेट पर ही स्कूल समय में धरने पर बैठ गए कक्षाएं 8 वी 9वी  और 10 वीं के बच्चे धरने पर बैठ गये।

3 साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति

छात्र-छात्राओं के अनुसार इनकी कक्षाओं में पढ़ाई ढंग से नहीं होती कक्षा 10 वी  विज्ञान और  9वी में हिंदी की किताबों तक का वितरण नहीं किया गया जिससे इन विषयों की पढ़ाई  अब तक शुरू नहीं हो पाई और सबसे बड़ी समस्या यहां पढ़ने वाले 8 से 10 बच्चों को 3 साल बीत जाने के बावजूद अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली कुछ बालिकाएं साइकिल का गलत वितरण के भी आरोप लगाती है इनका कहना है कि जब इनकी किसी ने नहीं सुनी तो यह लोग धरने पर बैठ गए पर यह लोग चाहते हैं कि जल्द इन की मांगे पूरी की जाए।

इन समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है : प्राचार्य

वही संस्था के प्रभारी प्राचार्य के अनुसार अब गेस्ट फैकल्टी रखी है अब  पढ़ाई सुचारु हो पाएगी साथ ही किताबों के बारे में उनका कहना है की आगे से किताबें नहीं आई वहीं छात्रवृत्ति को मुद्दे को लेकर उनका कहना है कि बच्चों की आईडी गलत थी उसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह की अगर यह सब जल्द ही होने वाला था तो फिर बच्चों को धरने  पर बैठने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा आखिर क्यों समय रहते इन सब समस्याओं से बच्चों को बचाया नहीं गया या फिर बच्चों के धरना देने के बाद ही इन समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।