Loading...
अभी-अभी:

लकड़ी से भरा मार्शल पकड़ाया, तस्कर गिरफ्त से बाहर

image

Aug 12, 2018

शेख आलम : वन विभाग ने बेशकीमती सागौन लकड़ी के साथ तस्करी करते मार्शल को जंगल में पकड़ा लेकिन तस्कर लकड़ी से भरे गाड़ी को छोड़ रात में अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले में कामयाब हो गए। विभाग अवैध चिरान लकड़ी से भरे मार्शल को जप्त कर विभाग वन अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाई कर रही है।

बता दें धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के आमगाँव जंगल में बीती रात वन विभाग को गाड़ी से सागौन लकड़ी की तस्करी करने की खबर मिली। सूचना पर अधिकारी के निर्देशानुसार वन कर्मी और वन मित्र दल मौके पर पहुंचे जिसकी भनक शायद तस्करों को हो गई और वो लकड़ी से भरे मार्शल को छोड़कर भाग निकले, हालांकि विभाग मार्शल को अपने कब्जे में लेकर वन अधिनियम के तहत कार्यवाई कर रही है।

बताया जा रहा है जब्त की गई सागौन लकड़ी की कीमत करीब 15 हजार रूपए है। क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की खबर विभाग को पहले से मिल रही थी विभाग की इस सफलता में मुख्य रूप से गठित की गई वन मित्र दल के सदस्य शेख जावेद ,शिवा सोनी ,अजय यादव और आशीष मंडल की अहम भूमिका रही विभाग का दावा है की आगे भी इसी तरह की ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी रहेगी।