Loading...
अभी-अभी:

स्कूल फादर पर क्रिश्चन महिला ने लगाए गंभीर आरोप!

image

Mar 15, 2018


ग्वालियर का सेंट पॉल स्कूल एक बार फिर चर्चा में है, चर्चा की वजह ये है कि स्कूल के फादर पर एक क्रिश्चन समाज की महिला ने गंभीर आरोप लगाएं है साथ ही कहा है कि जब वे पैरेंट्स मींटिग में स्कूल गयी थी तब स्कूल के फादर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की है। इस मामले की महिला ने पुलिस ने भी की है, लेकिन जब आऱोपी फादर के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई है, तो महिला ने एसपी से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है। 

मिश्नरीज स्कूल हमेशा चर्चाओं में रहते है लेकिन इस बार मिशनरी स्कूल में ही काम करने वाली एक महिला ने स्कूल के फादर पर गंभीर आऱोप लगाएं है। ग्वालियर के अलीजा बाग में रहने वाली महिला ने मुरार के सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल जॉन जेवियर पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। जिस पर मुरार थाना पुलिस ने मुकदमा भी कायम कर लिया है लेकिन फादर की गिरफ्तारी नही है, जिसके कारण पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे मुकदमा वापस लेने के लिए फादर धमका रहे है।

पीड़ित महिला का कहना है कि मुरार के सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल जॉन जेवियर ने मेरे साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की है, मुझे नौकरी से निकलवा दिया, अब मेरे पति को भी फादर धमका रहे है, पुलिस कोई भी कार्रवाई नही कर रही है।

पीड़ित महिला के मुताबिक मामला 14 अक्टूबर 2017 का है, जब वे अपने बच्चें की पैरेटस मीटिंग में स्कूल गयी थी। तब प्रिंसिपल जॉन जेवियर ने उसे अकेले में पकड़ लिया साथ ही उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगे। वहीं पुलिस ने उस समय फादर के खिलाफ मामला रजिस्टर्ट कर लिया था। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नही हुई है, तो पीड़िता ने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है, वहीं जिले के एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

डॉ. आशीष सिंह, एसपी ग्वालियर का कहना है ​कि पुराना मामला है, जांच की जा रही है अगर फादर के खिलाफ कोई तथ्य समाने आते है, तो कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल महिला बीते अक्टूबर महीने से न्याय के लिए पुलिस के थाना स्तर से लेकर पुलिस के आलाधिकारियों के चक्कर लगा रही है लेकिन फादर के खिलाफ पुलिस कोई एक्शन नही ले पा रही है। वहीं एसपी ने जिसे इस केस की जांच का आईओ बनाया है, वह आरोपी फादर के साथ एक टेबिल पर खाना खा रहे है। जिसको महिला पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है। ऐसे में देखना होगा कि पीड़ित महिला को न्याय कब तक मिल पाता है।