Oct 17, 2018
राजेन्द्र शर्मा - राजगढ़ नगर में हिन्दू चेतना मंच के द्वारा विगत 7 वर्षों से चुनरी यात्रा निकाली जा रही है 8 वे वर्ष यानि इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से चुनरी यात्रा निकाली गई इस अवसर पर पारण चौक से कलश यात्रा राज महल पहुंची वहां से विधि विधान के साथ चुनरी पूजा कर प्रारंभ की मुख्य मार्गो से होते हुए जालपा माता मंदिर भक्तों द्वारा 7 किलोमीटर पैदल-पैदल चुनरी यात्रा की गई।
मुख्य मार्गों पर अनेक जगह भव्य स्वागत किया गया 7 किमी की पैदल यात्रा चल रहे भक्त लोगो व मातृ शक्ति का जगह जगह भक्त,संगठन, समाजसेवियों ने स्वल्पहार व स्वागत किया गया जिला मुख्यालय पर हिंदू चेतना मंच द्वारा 1111 मीटर चुनरी यात्रा मां जालपा को चढ़ाई गई।
चुनरी चढ़ाने के बाद जालपा माता माता मंदिर पूजा अर्चना ,आरती कर भंडारा का आयोजन किया गया यहां भंडारा हिंदू चेतना मंच के द्वारा किया गया। इस अवसर पर चुनरी यात्रा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र वर्मा व अन्य न्यायधीश भी शामिल हुए।